EPFO की इन सुविधाओं के लिए न दें एक भी पैसा | PF News
यदि आप नौकरीपेशा कर्मचारी हैं और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के सदस्य हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम की है. EPFO अपने सदस्यों को कई तरह की सुविधाएं फ्री उपलब्ध कराता है. लेकिन कई बार लोगों को उसकी जानकारी नहीं होती और वे थर्ड पार्टी एजेंट को इन सुविधाओं के नाम पर पेमेंट कर देते हैं.
अब EPFO ने बाकायदा अपील करते हुए अपने सदस्यों को कहा है कि वे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़ी सेवाएं थर्ड पार्टी एजेंट या साइबर कैफे से न लें, क्योंकि ये सेवाएं EPFO पोर्टल व UMANG ऐप पर बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध हैं.
No comments:
Post a Comment
Thanks for comment. For any query you may directly contact camanishmalhotra@gmail.com
Note: Only a member of this blog may post a comment.